पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट ज्योति याराजी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ज्योति को मेडल पहनते हुए भावुक देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जब ज्योति ने रेस जीती, तब स्टेडियम पूरी तरह खाली था, कोई दर्शक मौजूद नहीं था और न ही किसी ने उनके लिए तालियां बजाईं। इसी वजह से वह भावुक होकर रो पड़ीं। हालांकि, जब इस वायरल दावे की पड़ताल की गई, तो इसकी सच्चाई कुछ और ही सामने आई।
ज्योति याराजी यांची ओळख
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ज्योति याराजी कौन हैं। ज्योति भारत की शीर्ष 100 मीटर हर्डल एथलीट हैं। उन्होंने साल 2023 में चीन में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 12.82 सेकेंड का समय निकालकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह लगातार एशियाई स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं और देश की नंबर-1 हर्डलर मानी जाती हैं।
वायरल हो रहा वीडियो 2025 का नहीं, बल्कि 2023 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है, जो थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में ज्योति याराजी ने 100 मीटर हर्डल्स में स्वर्ण पदक जीता था। रेस के दौरान स्टेडियम में दर्शक मौजूद थे, लेकिन मेडल सेरेमनी से ठीक पहले अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण अधिकांश दर्शक स्टेडियम छोड़कर चले गए, जबकि कुछ लोग मंच के सामने वाले हिस्से में चले गए।
इसी वजह से मेडल सेरेमनी के दौरान ज्योति के पीछे के स्टैंड खाली नजर आए। ज्योति की आंखों में आंसू इसलिए थे क्योंकि यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक था, जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद भावुक पल होता है।
ज्योति याराजी ने अब तक कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं और उन्हें रिलायंस फाउंडेशन, एडिडास और भारत सरकार की TOPS योजना का भी समर्थन प्राप्त है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है। खिलाड़ियों की उपलब्धियों को गलत संदर्भ में पेश करने से बचना चाहिए और सच्चाई के साथ ही जानकारी साझा करनी चाहिए।

