नई दिल्ली | हरियाणा
कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। अमन भैंसवाल, कुख्यात भाऊ गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। उस पर हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने का गंभीर आरोप है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमन भैंसवाल लंबे समय से फरार था और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, अवैध हथियार रखने जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा STF ने एयरपोर्ट पर जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
STF अधिकारियों ने बताया कि अमन भैंसवाल की गिरफ्तारी से भाऊ गैंग की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ेगा। पुलिस अब उससे पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों, नेटवर्क और हालिया आपराधिक वारदातों की जानकारी जुटा रही है। इस कार्रवाई को संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।

